साध्वी श्री जय श्री जी को राजस्थान वीरांगना एवं साध्वी श्री राजश्री जी को मालव चंद्रिका के पद से नवाजा | Sadhvi shri jay shri ji ko rajasthan virangana evam sadhvi shri rajshri ji

साध्वी श्री जय श्री जी को राजस्थान वीरांगना एवं साध्वी श्री राजश्री जी को मालव चंद्रिका के पद से नवाजा

साध्वी श्री जय श्री जी को राजस्थान वीरांगना एवं साध्वी श्री राजश्री जी को मालव चंद्रिका के पद से नवाजा

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - ओजस्वी वक्ता दिवाकर ज्योति वाणी भूषण राजस्थान वीरांगना परम पूज्य श्री जय श्री जी महाराज साहब के सानिध्य में गुरु दिवाकर चालीसा के भव्य जाप जिसमें 151 जोड़ों ने भाग लिया परम पूज्य श्री जय श्री जी मा. सा. ने गुरुदेव श्री चौथमल जी मा. सा. की महिमा को मंडित करते हुए कहा कि वे लाखों में एक साधु थे जिसने मात्र 18 वर्ष की उम्र में संसार त्याग संयम को अंगीकार किया उन्होंने अपने जीवन में 158 राजाओं को उपदेश दिया सत्य अहिंसा संयम का पाठ पढ़ाया समाज की एकता के लिए बड़े पद का त्याग किया साध्वी राज श्री जी ने कहा गुरु का दर वह दर है जहां झोली खाली आती जरूर है पर वह भरकर ही जाती है 

इस अवसर पर राष्ट्रसंत श्रमण संघ मंत्री श्री कमल मुनि जी महाराज साहब की आशीर्वाद से अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच जावरा इकाई के द्वारा अभय जी सुराणा के मार्गदर्शन में परम पूज्य श्री जय श्री जी मा. सा. को *राजस्थान वीरांगना* के पद से अलंकृत किया एवं परम पूज्य श्री राजश्री जी महाराज साहब को *मालव चंद्रिका*

की उपाधि से अलंकृत किया गया इस अवसर पर एसपीजी अभिषेक आनन्द उपस्थित थे

जैन कांफ्रेंस के प्रांतीय मंत्री शांतिलाल जी मारू भी उपथित थे इस प्रसंग पर निंबाड़ा श्री संघ 2022 के आगामी चातुर्मास की विनती लेकर उपस्थित हुआ डूंगला श्री संघ पोस दशमी पाश्र्वनाथ जन्म कल्याण को मनाने के लिए डूंगला पधारने की विनती को लेकर आया

विभिन्न गांव से नागदा रतलाम मंदसौर नीमच निंबाड़ा डूंगला चित्तौड़गढ़ आदि कई शहरों से श्राविक - श्राविका उपस्थित हुए

151 से जोडो में के 101  लकी ड्रा का लाभ राजेंद्र जी तरावत कोयंबटूर वालों ने लिया एवं एकासन ने वालों की 51 लकी ड्रा का लाभ सुरेन्द्र जी मेहत्ता कॅवर साहब नेलिया

संपूर्ण कार्यक्रम एवं गौतम प्रसादी के लाभार्थी  अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच जावरा इकाई एवं हर्षल जी नरेंद्र जी शांतिलाल जी नाहर मंदसौर वालों ने लिया

कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच के संगठन मंत्री अभय जी सुराणा ने किया।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post