अन्नकूट महोत्सव पर नववर्ष केलेण्डर का विमोचन एंव वरिष्ठ जनों का सम्मान किया | Annakut mahotsav pr navvarsh calander ka vimochan evam varisthjano ka samman kiya

अन्नकूट महोत्सव पर नववर्ष केलेण्डर का विमोचन एंव वरिष्ठ जनों का सम्मान किया

अन्नकूट महोत्सव पर नववर्ष केलेण्डर का विमोचन एंव वरिष्ठ जनों का सम्मान किया

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - राठौर वीर सेना जावरा द्वारा अन्नकूट महोत्सव मनाया गया । राठौर वीर सेना के अध्यक्ष संतोष राठौर बोराणा (साईं कृपा नमकीन) एवं प्रवक्ता पवन परमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 5 बजे  खाचरोद रोड़ जावरा स्थित राठौर धर्मशाला पर  भगवान श्रीगणेश की आरती के तत्पश्चात राठौर समाज जावरा के वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, एवं शहर थाना प्रभारी वी. डी. जोशी  का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान करने के उपरांत अन्नकूट महोत्सव ( प्रशादी) का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के रतलाम जिला अध्यक्ष संजय राठौर नामली थे । इस अवसर पर राठौर वीर सेना के सौजन्य से प्रकाशित  बहुरंगी आकर्षक कैलेंडर का विमोचन मुख्य अतिथि संजय चौहान , राठौर समाज नामली अध्यक्ष गोपाल राठौर ,अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सहप्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार, वरिष्ठ समाजसेवी गोवर्धन राठौर (मिर्ची वाले),  महेश राठोर (सेलिब्रेशन) संतोष राठौर (साईं कृपा नमकीन) मुकेश राठोर (कांटा बाट) कैलाश राठौर (शिवम ट्रेडर्स) शांतिलाल चौहान (मामटखेड़ा वाले) मुकेश राठौर (गैरेज वाले )बाबूलाल परमार, मांगीलाल चांदमल भाटी, सत्यनारायण राठौर (संयोजक नगर सुरक्षा समिति) कन्हैयालाल सिसोदिया, रामचंद्र चौहान (सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी )  , निरंजन गहलोत, प्रवक्ता पवन परमार, कन्हैयालाल राठौर (सेजावता वाले) ने किया । राठौर वीर सेना द्वारा आयोजित इसआयोजन में राठौर समाज की शत प्रतिशत उपस्थिति रही । 

उक्त केलेण्डर सभी समाजजन के एक घर पर  दो कैलेंडर घर घर जाकर वितरित किये गए । राठौर वीर सेना के पदाधिकारियों ने जावरा के अलावा समीपवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी समाजजनों के घर पर केलेण्डर वितरण किये ।राठौर वीर सेना जावरा इस आयोजन की सफलता की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । प्रवक्ता पवन परमार ने बताया कि आयोजन की सफलता में संरक्षक राधेश्याम राठौर (गब्बूजी) संरक्षक शिवनारायण राठौर सलाडिया, संरक्षक बाबूलाल  राठौर (किराना वाले) गोविंद राठौर (गजक वाले )शिवनारायण  राठौर , (क्राकरी वाले) रामलाल सोलंकी (रामूजी) मोहनलाल राठौर (आइसक्रीम वाले) शंकरलाल राठौर (शिवम ट्रेडर्स) कमल राठौर (होटल मयूर) प्रसन्न राठौर राजेश राठौर (प्रॉपर्टी ब्रोकर )गोपाल राठौर (अनाउंसर वाले) निशांत (लखन) राठौर, हेमंत सिंघल, दिनेश राठौर (महाकाल ट्रेडर्स )कन्हैयालाल राठौर (डैनी) ,राजेश परिहार ,सुजान राठौर, संजय गहलोत, हरीश सोलंकी (डिस्पोजल वाले ) नितेश गोविंद राठौर (गजक वाले) अरपल राठौर, सचिन राठौर एवं नयन राठौर का सराहनीय योगदान रहा  ।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post