रोड़ की मांग के लिए सामाजिक कार्यकर्ता ने अलीराजपुर अपर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - नानपुर के पास ग्राम सेजगांव के महादेव फलिया में रोड़ नहीं होने से गांव से बाजार जाने की बहुत आफत है । फोलेय में निवास करने वाले आदिवासी किसान 400 से 500 चार से पांच सौ किसान रहते हैं लेकिन आज तक रोड़ नही बना इस कारण गांव फलिये की जनता बहुत परेशान है । जून से नवंबर तक बारिश के समय जगह - जगह गहे छोटे छोटे नाले में पानी भरा होने से 108 एंबुलेंस 100 नंबर पुलिस की गाड़ी फलिये में नहीं आ सकती 4 से 5 किलोमीटर दूरी पर गाड़ी को खड़ी करना पड़ता है बच्चों को स्कूल जाने के लिए बहुत परेशानी उठाना पड़ती है डिलीवरी महिला को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से 2 से 3 महिला की मृत्यु भी हुई है । इस रोड़ की मांग 2003 से उठाते गए लेकिन आज तक रोड़ नहीं बना जिले के पूर्व जनप्रतिनिधि को भी आवेदन के माध्यम से रोड़ की मांग ग्रामीण करवा चुके एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि को भी ग्रमीण के दुआरा रोड़ की मांग संज्ञान में डाला है लेकिन आज तक रोड़ नहीं बना है यह जानकारी मालसिंह तोमर दुआरा दी गई उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कनेश, मालसिंह तोमर, कीर्तन, गुल सिंह,मुकेश बघेल, दिनेश जितेन करमसिंह रामू भाई कमलेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*