देवी संध्या जी ने प्रथम दिन में ही बनाया ग्राम देहरा वृंदावन धाम
भिंड (मधुर कटारे) - ग्राम देहरा में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा की निकली भव्य शोभा कलश यात्रा यह कलश यात्रा आज दोपहर 01 बजे से प्राचीन हनुमान मंदिर शंकर जी के मंदिर से शुरू हुई और गाँव के प्राचीन देव स्थानों पर जाकर भागवत कथा का आमंत्रण पत्र देते हुए भागवताचार्य देवी संध्या जी साथ ही आचार्य श्री राम नरेश शर्मा जी साथ ही कथा पारीक्षत श्री अजान सिंह जी ग्रामीण वासियो ने पूजा अर्चना कर 101 कलश संकल्पित लेकर महिलाओ बेटियो ने हुटाये ओर यात्रा कलश की सभी देव स्थलों पर पहुँची श्री भूमिया बाले बाबा ,श्री रतनदास सिंह सिद्ध बाबा के दरबार, से माँ शेराबाली के दरबार माँ कैलाशी माता का दरबार धार बाले ईष्वरी बाबा शंकर जी के मंदिर आदि स्थानों से होते हुए भागवत पंडाल में जाकर कलश स्थापित किये भागवत आचार्य देवी संध्या जी के द्वारा आरती कर भागवत कथा का प्रथम अध्याय शुरू किया ।
देवी संध्या जी ने भागवत कथा में कहा भागवत कथा स्मरण करने बाले प्रत्येक ब्यक्ति को कथा के गुणों को अपने शरीर मे अपने जीवन मे उतारना चाहिए तभी हम भगवान के दर्शन पा सकते है भगवान ने भागवत में सभी का उद्धार लिखा है ।भागवत कथा को लिखा व्यासः जी ने पर इसको पड़ने का शौभाग्य सुखदेव जी को प्राप्त हुआ , भगवान के सुंदर भजन से पंडाल में श्रोताओ को आंनद की मन्त्र लहर ने दीवाना कर दिया और प्रथम अध्याय की कथा को सुनाया ।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*