पीएचडी विभाग व कार्डसंस्था के द्वारा पीने के पानी की जांच की गई | PHD vibhag va card sanstha ke dvara pine ke pani ki janch ki gai

पीएचडी विभाग व कार्डसंस्था के द्वारा पीने के पानी की जांच की गई

पीएचडी विभाग व कार्डसंस्था के द्वारा पीने के पानी की जांच की गई

सरदारपुर (कैलाश पटेल) - ग्राम पचांयत सिन्दुरिया मे महिला एंव जल कार्यकम के अन्तर्गत पीएचई विभाग एवं कार्ड सस्थां वाटर एड परियोजना के द्वारा पिने के पानी के स्तोत्रो की  जाँच नव पैरामीटर के आधार पर की गई एवं जल जीवन मिशन के बारे मे जानकारी दी गई उक्त कार्यक्रम कार्ड संस्था के जिला समन्वयक मनोज मिश्रा एवं पीएचडी विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है इस कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक शंकरलाल मारू, सरदारपुर ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर शंकरलाल मारू, संस्था से चयनित वोलीयन्टर कुमारी चंदा सोनारती, भारती सोनारती, समिति के सदस्य जगदीश भाबर, शारदा भाबर, वाटर मैन गणेश दास बैरागी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सौरव बा ई सोनारती ,रामकुवर बाई  कुमारी सविता मारू, मोनिका पटेल, एवं ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

पीएचडी विभाग व कार्डसंस्था के द्वारा पीने के पानी की जांच की गई

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post