पार्षद के बेटे को डेंगू हुआ वार्ड का विकास कार्य रुका, तो बेटे को अस्पताल छोड़कर पहुंच गयी नगर परिषद | Parshad ke bete ko dengu hua ward ka vikas karya ruka

पार्षद के बेटे को डेंगू हुआ वार्ड का विकास कार्य रुका, तो बेटे को अस्पताल छोड़कर पहुंच गयी नगर परिषद

पार्षद के बेटे को डेंगू हुआ वार्ड का विकास कार्य रुका, तो बेटे को अस्पताल छोड़कर पहुंच गयी नगर परिषद

धामनोद (मुकेश सोडानी) - सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति होने के बाद भी टेंडर नहीं खोले जा रहे थे मामला नगर के वार्ड क्रमांक 13 का है जहां पर प्रस्तावित सीमेंटीकरण मार्ग विगत कई माह से स्वीकृत है लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी टेंडर प्रक्रिया जारी नहीं कर रहे थे जिससे वार्ड का विकास कार्य रुका हुआ था लोग परेशान हो रहे थे ऐसे में वार्ड की पार्षद ममता  वर्मा सीधे नगर परिषद पहुंच  गयी और जमकर अधिकारियों पर बरसी बाद दो घंटे में टेंडर प्रक्रिया खोले जाने की बात परिषद सीएमओ लाल सिंह राठौड़ और अन्य अधिकारियों  ने कही तब जाकर पार्षद वर्मा का गुस्सा शांत हुआ।

पार्षद के बेटे को डेंगू हुआ वार्ड का विकास कार्य रुका, तो बेटे को अस्पताल छोड़कर पहुंच गयी नगर परिषद

बेटे को डेंगू अस्पताल में ही छोड़ कर सीधे पहुंच गई नगर परिषद

इधर वार्ड की पार्षद ममता वर्मा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 13  की अधिकारियों के द्वारा उपेक्षा की जा रही थी एक जनप्रतिनिधि होने के नाते में विगत कई दिवस से गुहार लगा रही थी कि  स्वीकृत सीमेंटीकरण मार्ग का निर्माण कार्य जल्द  शुरू हो लेकिन अधिकारी लापरवाही कर टेंडर प्रक्रिया को सुचारू नहीं कर रहे थे ऐसे में  वार्ड के कई लोगों के फोन आ रहे थे वार्ड वासियों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा था तब अस्पताल में भर्ती अपने बेटे राम वर्मा को छोड़कर सीधे टेंडर प्रक्रिया स्वीकृत करवाने हेतु नगर परिषद पहुंच गई अधिकारियों से जद्दोजहद के बाद आखिरकार बात बनी कि कुछ ही घंटों में टेंडर प्रक्रिया को ऑनलाइन स्वीकृत किया जा रहा है।

विकास कार्यों को धरातल पर लाना मेरी जिम्मेदारी

पार्षद वर्मा अस्पताल से सीधे  नगर परिषद पहुंची तो काफी देर तक अधिकारियों से स्वीकृत रोड को तत्काल ऑनलाइन कराने की बात पर अड़ी रही उन्होंने बताया कि हर हाल में वार्ड के विकास कार्य को सुचारू रखना मेरी जिम्मेदारी है जनप्रतिनिधि होने के नाते अधिकारी वार्ड की उपेक्षा करते हैं   स्वीकृत कार्य धरातल पर जल्द मूर्त रूप ले इस हेतु चल रही मंद गति की लचीली पद्धति पर विरोध दर्ज करवाया इधर  सीएमओ लाल सिंह राठौड़ ने नाराज पार्षद को देख नगर परिषद के अन्य अधिकारियों को तत्काल मौके पर बुलवाया और प्रक्रिया को तत्काल स्वीकृत करवाने की बात कही।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post