नगर पत्रकार संघ की कार्यकारिणी भंग
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर पत्रकार संघ की कार्यकारिणी शुक्रवार दोपहर पत्रकारों की सम्मिलित बैठक में भंग कर दी गई उपरोक्त कार्यकारिणी का गठन अब नवीन पद्धति और नवीन सदस्य के ग्रहणता के साथ होगी जानकारी देते हुए कार्यकारिणी के सदस्यों ने बताया कि पूर्व में जो दायित्व जवाब दारी सोपी थी उसे पूर्ण रूप से भंग कर दिया गया अब नवीन अध्यक्ष के साथ अन्य सदस्य जनों के पदों की नियुक्ति भी अति शीघ्र होगी कार्यकारिणी में कई नवीन सदस्य भी जुड़ेंगे नगर विकास और जनहित के विकास मुद्दों पर अग्रिम गठित होने वाली कार्यकारिणी कार्य करेगी कुछ माह पूर्व जो नियुक्तियां की गई थी वह पूर्ण रूप से बैठक में समाप्त कर दी गई आगामी दिनों में सभी सदस्य एकजुट होकर नवीन अध्यक्ष के चुनाव साथ अन्य जवाबदार पदों की नियुक्तियों को तय करेंगे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments