जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर रतलाम जिले से लगभग ढाई हजार जनजाति भाई भोपाल महा सम्मेलन में होंगे शामिल | Janjati gourav divas ke avsar pr ratlam jile se lagbhag dhai hazar janjati

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर रतलाम जिले से लगभग ढाई हजार जनजाति भाई भोपाल महा सम्मेलन में होंगे शामिल

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आगामी 15 नवंबर को श्री बिरसा मुंडा जयंती जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित होने वाले महा सम्मेलन में रतलाम जिले से  लगभग ढाई हजार जनजाति भाई सम्मिलित होंगे। उनको रतलाम से भोपाल तक लाने ले जाने के लिए अतिथि के रूप में सम्मानजनक ढंग से शासन, प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है।

          कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि 14 नवंबर को जिले से जनजाति भाई बसों द्वारा रवाना होकर सीहोर में विश्राम करेंगे। अगले दिवस 15 नवंबर को भोपाल महासम्मेलन के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा शीतऋतु के दृष्टिगत भोपाल जाने वाले सभी जनजाति भाइयों के लिए एक-एक गर्म कंबल की व्यवस्था जन सहयोग से की गई है जो इंदौर से मंगाए गए हैं। जिला प्रशासन के दो अधिकारी पूर्व से सीहोर जाकर वहां विश्राम के लिए पहुंचने वाले जनजाति भाइयों की समस्त व्यवस्था देखेंगे ताकि कोई परेशानी नहीं आए। इनमे जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा तथा पीआईयू के महाप्रबंधक श्री जे.के. मीणा सम्मिलित है। भोपाल जाने वाले जनजाति भाइयों के लिए आने-जाने के वाहनों से लेकर भोजन चाय नाश्ता इत्यादि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News