अपनों से मत लड़ो, बल्कि अपने हक व अधिकारों के लिए उन लोगों से लड़ो जो तुम्हारे अधिकारों पर कब्जा किए बैठे है
मनावर (पवन प्रजापत) - क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंघाना में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हमारे क्षेत्र के विधायक डॉ हीरालाल अलावा पहुंचे उन्होंने संबोधित किया। जल जमीन जंगल के लिए सदैव आगे आने की आवश्यकता है। सुनील स्टार चौहान ने बताएं जहां पर हमारे समाज के ऊपर किसी प्रकार अत्याचार होता है। तुम बर्दाश्त नहीं करेंगे हम सभी समाज को लेकर सदैव तत्पर है। जिस प्रकार आज हमारे समाज में शिक्षा के साथ रोजगार की भी आवश्यकता है। युवाओं स्वास्थ्य कुपोषण पर पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए आवश्यकता है। जिस प्रकार हमारे यहां के आसपास ग्रामीणों द्वारा प्लायान हो रहा है। उस पर सरकार को चिंतन और मंथन करना चाहिए इनको रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पहल करना चाहिए यह बात साफ शब्दों में सुनील स्टार चौहान ने कहा हर ग्रामीण क्षेत्रों हर समुदाय में आज रोजगार की सख्त आवश्यकता है।सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक कलाकार विक्रम चौहान एवं जीतू डावर कार्यक्रम में पहुंचे थे। सह गायिका सुश्री जया बारिया पहुंची थी।
वहां पर उपस्थिति में संदीप जी अग्रवाल केदार पाटीदार सुनील इसके सुश्री सपना गणावा राकेश मंडलोई जी प्रेम मौर्य दिनेश मुवेल कमल बुंदेला शुभम बुंदेला जी के कार्यक्रम का आभार माना।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*