युवाओं से मिलने पहुंचे विधायक श्री शाह
धनौरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - आज माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी धनौरा क्षैत्र के अंतर्गत ग्राम छुआ पहुंचे जहां सर्व प्रथम ढोल बाजे से माननीय विधायक महोदय जी को मंच की और लाया गया । श्री शाह जी ने मंदिर मै विराजमान जगतजननी माता रानी की प्रतिमा के चरण स्पर्श किये , फिर ग्रामीणों द्वारा विधायक महोदय जी का जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया गया, युवाओं से बुजुर्गों व महिलाओ से रूबरू होते हुये ग्रामीणों से चर्चा करते हुये विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी ने ग्रामीणों की समस्या सुनी पेयजल समस्या को लेकर चर्चा हुई जिसका निर्राकरण तत्काल किया गया ।माननीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी के साथ ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा जी,ब्लाॅक क्षैत्रिय अध्यक्ष बरकत खान जी, ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया जी, बाबू डेहरिया, युवाओं की नई टीम गठित की गई नव युवा कांग्रेस कमेटी ग्राम छुआ जिसके अध्यक्ष सनमानशा मसराम, उपाध्यक्ष कमलेश उरकरे, सचिव दुर्गेश कहार सदस्य गुरूप्रसाद नांगवंशी, रामप्रसाद धुर्वे, प्रवेश डेहरिया, प्रेमकुमार धुर्वे, मुकेश बेलवंशी, राजकुमार इरपाची, प्रेमकुमार मसराम, मोहित नागवंशी, शंकर डेहरिया ,सरमन सरयाम की टीम गठित की गई ।
*_युवाओं ने माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी का साथ देंने की बात कही युवाओं ने कमलेश भैया जिन्दाबाद के नारे भी लगाये_*
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*