तहसील कार्यालय में सम्पन्न हुआ विदाई समारोह
चांद (राजेन्द्र डेहरिया) - तहसील में पदस्थ तहसीलदार श्रीमती सुनैना ब्रम्हे का स्थानांतरण होने पर चांद तहसील कार्यालय में तहसील परिवार के सदस्यों ने मिलकर विदाई समारोह का आयोजन किया। साथ ही तहसीलदार के तीन वर्ष के निर्विवाद कार्यकाल को ओर उनके मधुर मित्रवत व्योहार को याद किया गया। स्थानांतरित तहसीलदार सुनैना ब्रम्हे ने सेवाकाल के समय से ही कुशल कार्यशैली अधिकारियों और जनता के बीच सामंजस्य ओर अपने मधुर व्योहार से अलग पहचान स्थापित की थी जिसे विदाई समारोह में याद किया गया। इस तरह से सफलता पूर्वक अपने तीन साल के कार्यकाल को याद कर सभी ने सराहना की जा रही है।
Tags
chhindwada