नगर पालिका परिषद पीथमपुर ने "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई
पीथमपुर - आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत राष्ट्रपितामहात्मा गांधी जयंती एवं देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नगर पालिका परिषद पीथमपुर में विशाल सफाई महा अभियान चलाया गया जिसमें निकाय के समस्त शासकीय विद्यालयों मुख्य मार्गों एवं वार्ड की गलियों नुक्कड़ पर स्वच्छता की लहर चली तत्पश्चात झोन कार्यालय 8 मैं माननीय अध्यक्ष महोदया कविता संजय वैष्णव के आतिथ्य में निकाय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ मधु सक्सेना एवं नोडल अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री बीएस महते के निर्देशन में झोला बैंक स्टॉल लगाकर रहवासियों को निशुल्क झोला वितरित किया गया साथ ही मुख्य अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा सफाई मित्रों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया कार्यक्रम स्वच्छता निरीक्षक श्री रुपेश सूर्या श्री रवि देवड़ा झोन इंचार्ज श्री गोपीचंद्र तंबोली दरोगा श्री संजय भैरवे, श्री जितेन्द्र भैरवे टीम डिवाइन से सूरज नरवरिया प्रभात सिंह पंकज परिहार महेंद्र चौहान सचिन खेडेकर आशीष द्विवेदी एवं समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति रही।