शांति समिति की बैठक में नवरात्रि गरबा आयोजकों को दी शासन की दिशा निर्देश की जानकारी
केसूर (नितेश परमार) - ग्राम पंचायत में शांति समिति का आयोजन रखा गया जिसमें गरबा मंडल चुनरी यात्रा एवं अन्य त्योहारों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई धार तहसील दार भास्कर गा चले सादलपुर थाना थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह परिहार ने शासन के दिशा निर्देश के बारे में समिति के सदस्यों को बताया एवं 10:00 बजे तक गरबे का आयोजन करने के दिशा निर्देश दिए एवं गांव में शांति एवं सौहार्द का माहुल बनाए रखने की अपील भी की गई इस अवसर पर अशोक चौधरी दिलीप बना संजय जैन राहुल परमार आशीष जैन धर्मेंद्र चौहान गज्जू पटेल इसाक मंसूरी सादिक खान मुस्लिम कमेटी के सदर एवं सादलपुर थाना के समस्त स्टाफ उपस्थित था केसूर से नितेश परमार की रिपोर्ट
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
dhar-nimad