शहर कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न बैठक में लिए गए आवश्यक निर्णय
भिंड (मधुर कटारे) - शहर कोतवाली में आज शांति समिति की बैठक रखी गई इस बैठक में ईद मिलादुन्नवी की तैयारियों को लेकर मुस्लिम समाज के लोगो ने ईद मिलादुन्नवी की तैयारियों के बारे में जानकारी दी ,csp आंनद रॉय ,थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ,पत्रकार गण आदि उपस्थति रहे ,शांति समिति की बैठक में जिला प्रसासन के द्वारा बताया गया है किसी भी प्रकार से ध्वनि यंत्र भीड़ जुलुश आदि का आयोजन नही किया जाएगा कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मात्र 20 लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकते है ,कमेटी के अध्यक्ष असपाक अहमद ने बताया शहर के गोरी सरोवर नयापुरा पानी की टंकी से झंडा इडमिलादुन्नवी का दोपहर 02 बजे से निकाला जाएगा जिसमे झाँकी की सजावट भी होगी और यह झंडा हर वर्ष की तरह उसी परम्परा बाले रूट से निकलेगा जो निकालते चले आ रहे है ,झंडा वनखण्डेश्वर रॉड से होते हुए ,माधोगंज हाट किला रॉड हनुमान बजरिया ,गोल मार्कीट ,कृष्णा टाकीज बाली गली से होते हुए पानी की टंकी नया पुरा पर समाप्त किया जाएगा ,इस द्वारान इन मुख्य रास्तों पर साफ सफाई की विवस्था जाम को रोकने के लिए ट्रैफिक विवस्था को जिला प्रसासन पुलिस की सुनिश्चित विवस्था कराये जिससे ईद मिलादुन्नवी का पर्व मनाया जा सके ।
19 अक्टूबर को नयापुरा भिण्ड में सभी मुस्लिम बस्तियों से अलग अलग झंडा निकालने के लिए कमेटी के जिम्मेदार लोग शामिल होंगे ,जो की नयापुरा पर जाकर सम्लित होंगे ,करीव आठ ग्रुपों में निकालेंगे झंडा ,सहकारी इमाम बाड़ा फिरोज खान ,पुरानी बस्ती नाले का किनारा ,गीताभवन गुदरु चौक से अजीम खान, छत्तीसा सुभाष नगर से गुलफाम राइन खिड़कियां मोहल्ला से फरान शेख ,गोपाल मिश्रा बाली गली
मुखर्जी कॉलोनी दिलशाद हुसैन, बरुआ नगर लश्कर रॉड
से सभी स्थानों से झंडा निकाला जाएगा और नयापुरा पानी की टँकी पर एकत्रित होगा जश्न ए ईद मिलादुन्नवी के कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष असपाक अहमद को बनाया गया है,इस शांति समिति की बैठक में अंजुमन सदर अनवर खान ,अजीम खान ,असपाक अहमद, अनीश कुरैशी, इरशाद खान ,अनस खान आदि युबा सामिल हुए और प्रसासन की बनाई गाइड लाइन का पालन करने का पूरा आस्वाशन दिया ।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*