पानी में तैरती नवजात बच्ची की लाश मिलने से फैली सनसनी | Pani main terti navjat bachchi ki laash milne se feli sansani

पानी में तैरती नवजात बच्ची की लाश मिलने से फैली सनसनी

पानी में तैरती नवजात बच्ची की लाश मिलने से फैली सनसनी

राजोद - लाबरिया के नजदीक माही पुलिया के नीचे पानी में तैरती नवजात बच्ची की लाश मिलने से सनसनी, एसआई गिलदारसिंह बघेल तथा 100 डायल मौके पर।

राजोद थाना अंतर्गत लाबरिया के नजदीक माही डेम की पुलिया के नीचे रविवार को एक नवजात की लाश पानी में तैरती देखी गई, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर राजोद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को पानी से बाहर निकाला गया इस दौरान घटना स्थल पर देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। थाना राजोद के एसआई गिलदारसिंह बघेल ने बताया कि पानी में तैरती लाश एक नवजात बच्ची की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। उक्त बच्ची के पहने कपड़े से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्ची दो तीन दिन पूर्व ही जन्मी है तथा पहने हुए कपड़े किसी हॉस्पिटल के जान पड़ते है।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post