पेटलावद में ज़हरीली और अवैध मदिरा के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान
झाबुआ जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाया जा रहा महा अभियान
पेटलावद/झाबुआ (संदीप बरबेटा) - झाबुआ जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है , अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री, निर्माण, परिवहन व धारण की रोकथाम हेतु माननीय जिलाधीश श्री सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
अवैध मदिरा अभियान में जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्धकी झाबुआ के मार्गदर्शन में इस सप्ताह देशी, विदेशी मदिरा के अवैध धारण, परिवहन, विक्रय व अवैध हाथ भट्टी मदिरा के निर्माण, विक्रय धारण के 58 प्रकरण कायम किए गए व तथा 58 आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया है। अब तक लगभग 444.00 लीटर मदिरा आबाकारी विभाग द्वारा जप्त कर कब्जे में लिया गया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 99,820 रू. है।यह कार्यवाही प्रतिदिन चल रही है। झाबुआ जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ सतत कार्यवाही की जा रही है।
पेटलावद मंडल के सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी.एस रावत के मार्गदर्शन में दिनांक18/10/2021 को वृत्त - पेटलावद में रायपुरिया,उन्नई,अनंतखेड़ी एवं पेटलावद ब में बामनिया ,दुलाखेड़ी में दबिश दे कर कुल 53 बल्क लीटर मदिरा जप्त की जा कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)’क’ के तहत कुल 6 प्रकरण दर्ज किये गए।
जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 10600/- रुपये है।कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक योगेश दामा एवं जयश्री वर्मा त्रिपाठी,द्वारा की गई जिसमें मुख्य आरक्षक के.के.डामोर,आरक्षक कुंवर सिंह डावर शामिल थे ।अवैध/ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही हो रही है,जिसमे होटल ढाबों पर सघन तलाशी,अवैध मदिरा परिवहन पर रोक,एवं ग्रामीणों को मद्य संयम हेतु जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।