झाबुआ जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा की जा रही निरंतर कार्यवाही | Jhabua jile main awaidh madira ke viruddh chalaye ja rhe abhiyan ke antargat abkari vibhag dvara

झाबुआ जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा की जा रही निरंतर कार्यवाही

58 प्रकरण कायम किए गए

झाबुआ जिले मेंअवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा की जा रही निरंतर कार्यवाही

पेटलावद/झाबुआ (संदीप बरबेटा) - झाबुआ  जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध  अभियान चलाया जा रहा है , अभियान के अंतर्गत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री, निर्माण, परिवहन व धारण की रोकथाम हेतु माननीय जिलाधीश श्री सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

अवैध मदिरा अभियान  में जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्धकी  झाबुआ के मार्गदर्शन में इस सप्ताह देशी, विदेशी मदिरा के अवैध धारण, परिवहन, विक्रय व अवैध हाथ भट्टी मदिरा के निर्माण, विक्रय धारण के 58 प्रकरण कायम किए गए व तथा 58 आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया है। अब तक  लगभग 444.00 लीटर मदिरा आबाकारी विभाग द्वारा जप्त कर कब्जे में लिया गया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 99,820 रू. है।यह कार्यवाही प्रतिदिन चल रही है। झाबुआ जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ सतत कार्यवाही की जा रही है।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

0 Comments