पैदल ज्योत यात्रा का राजगढ़ में किया स्वागत, बडवेली में महा आरती का किया आयोजन | Pedal jyot yatra ka rajgad main kiya swagat

पैदल ज्योत यात्रा का राजगढ़ में किया स्वागत, बडवेली में महा आरती का किया आयोजन

पैदल ज्योत यात्रा का राजगढ़ में किया स्वागत, बडवेली में महा आरती का किया आयोजन

राजगढ़ - जय माता दी पैदल ज्योत यात्रा संघ कड़ोद कला के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष से भी पावागढ़ से कड़ोद कला के लिए पैदल ज्योत निकाली गई।जिसमें राजगढ़ नगर में प्रवेश पर राजगढ़ के मेरा देश मेरा प्रदेश परिवार के द्वारा स्वागत किया गया और ज्योत की पूजन अर्चन भी कि गई।इस दौरान अनिल पाटीदार, विक्रम सिंह चावड़ा, अर्जुन आदि मोजूद थे।वहीं शाम को बडवेली में पाटीदार धर्मशाला में महा आरती व महा प्रसादी का आयोजन भी किया गया जिसमें गांव के वरिष्ठ व युवा वर्ग मोजूद थे।

पैदल ज्योत यात्रा का राजगढ़ में किया स्वागत, बडवेली में महा आरती का किया आयोजन

यात्रा के प्रमुख विपिन नटवरलाल व्यास ने बताया की यहां 13 वा वर्ष है जिसमें गांव के लगभग 15 युवा चल कर ज्योत पावागढ़ से कडोद तक आते हैं। जिसमें गांव व पुरे देश में खुशहाली व महा मारी दुर हो ऐसी कामना भी की गई।इस यात्रा में धारासिंह गहलोत, सूरज पवार श्याम प्रजापत ,अमित बड़वाया, नरेंद्र राजपूत, देवगिरी ,भरत लाल, इंदर सिंह कपिल तवंर पंकज रवि आदि यात्रीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post