मंत्री श्री राजवर्धनसिंहजी दत्तीगांव ने दो नवीन छात्रावास भवन स्वीकृत करवाए | Mantri shri rajvardhan singh ji dattiganv ne do naveen chhatravas bhavan

मंत्री श्री राजवर्धनसिंहजी दत्तीगांव ने दो नवीन छात्रावास भवन स्वीकृत करवाए

मंत्री श्री राजवर्धनसिंहजी दत्तीगांव ने दो नवीन छात्रावास भवन स्वीकृत करवाए

राजगढ़/धार (कैलाश पटेल) - उद्योग मंत्री श्री राजवर्धनसिंहजी दत्तीगांव के प्रयासों से तिरला एवम दत्तीगांव में छात्रावास के लिए नवीन भवन की स्वीकृति मिली है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी चौधरी व भाजपा नेता निलेश सोनी ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के माध्यम से उद्योग मंन्त्री श्री राजवर्धनसिंहजी दत्तीगांव की अनुशंसा व प्रयासों  से तिरला व दत्तीगांव में 6करोड़ 67 लाख रु से अधिक के तिरला में बालक छात्रावास नवीन भवन,व दत्तीगांव में आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास नवीन भवन की स्वीकृति मिली है।

उक्त स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियो ने हर्ष व्यक्त करते हुए उद्योग मंत्री माननीय राजा श्री राजवर्धनसिंहजी दत्तीगांव व माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी चौहान प्रभारी मंत्री श्री प्रभुरामजी चौधरी का आभार माना है।

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post