मंडी क्षेत्र में अनुबंध पर कृषक व व्यपारियों के हस्ताक्षर अनिवार्य | Mandi shetr main anubandh pr krashak va vyapariyo ke hastakshar anivarya

मंडी क्षेत्र में अनुबंध पर कृषक व व्यपारियों के हस्ताक्षर अनिवार्य

मंडी क्षेत्र में अनुबंध पर कृषक व व्यपारियों के हस्ताक्षर अनिवार्य

मनावर (पवन प्रजापत) - धार जिले के मनावर में भारतीय किसान संघ जिला मनावर द्वारा मंडी में जो अनियमितता की जा रही है उसको लेकर के मंडी सचिव की अध्यक्षता में बैठक रखी गई जिसमें निम्न समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें भारतीय किसान संघ उप अध्यक्ष दयाराम पाटीदार मनावर ने बताया कि उप मंडी सिंघाना मंडी बाकानेर आज दिनांक तक चालू क्यों नहीं की गई, प्रचार-प्रसार के दस्तावेज झूठे भी लगा कर के राशि निकाली गई मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि हमने प्रचार-प्रसार करवा दिया है लेकिन किसानों का कहना है कि हमारे गांव में कोई प्रचार नहीं हुआ,मंडी में जो कृषक विश्राम ग्रह बना हुआ है उसमें किसानों के ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है ,मंडी में किसानों को पानी पीने की व्यवस्था भी नहीं है।

मंडी क्षेत्र में अनुबंध पर कृषक व व्यपारियों के हस्ताक्षर अनिवार्य

मंडी में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है, मंडी में टीन शेड जो बने हुए हैं उनके ऊपर व्यापारियों को माल डाला हुआ है उसे खाली करवाए जाएं,किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है जैसे कि ₹1000 प्रति कुंटल के हिसाब से किसानों को राशि दी गई भुगतान पत्र में 1520 रुपए की राशि डाली गई है एवं माल 21 कुंटल की जगह 32 कुंटल बताया जा रहा है ऐसे सैकड़ों किसानों के भुगतान पत्रक है किसान संघ द्वारा भुगतान पत्रको को देखा गया जिसमें यह धोखाधड़ी पाई गई किसान संघ मांग करता है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए और किसानों को अंतर की राशि दिलवाई जाए नहीं तो भारतीय किसान संघ आंदोलन करेगा जिला अध्यक्ष नरेंद्र कामदार भारतीय किसान संघ जिला मनावर द्वारा बताया गया।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post