जैतपुरा मढी में गली गली द्वार द्वार निकली भव्य शोभा कलश यात्रा | Jetpura madi main gali gali dvar dvar nikli bhavya shobha kalash yatra

जैतपुरा मढी में गली गली द्वार द्वार निकली भव्य शोभा कलश यात्रा

तहसील लहार के ग्राम जैतपुरा मढी में गली गली द्वार द्वार निकली भव्य शोभा कलश यात्रा प्रभात फेरी की गलियों में गूंजी कृष्ण भक्ति की आवाज

जैतपुरा मढी में गली गली द्वार द्वार निकली भव्य शोभा कलश यात्रा

भिंड (मधुर कटारे) - तहसील लहार रौन के समीप ग्राम जैतपुरा मढी  में नवदुर्गा के शुभ दिनों में  संगीतमय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की शोभा कलश यात्रा गाँव की गलियों से निकाली गई ,जिन गलियों में प्रभात फेरी लगाई जाती है उन गलियों में भगवान कृष्ण के जयकारे ओर भजन की गूंज ने गाव के बातावरण को एक मनोहर दृश्य से प्रफुल्लित कर दिया ,गाव की महिलाएं बेटियो ने 108 कलश संकल्प लेकर उठाये ,बड़ी माता मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा गाब का भर्मण कर मंदिर परिसर पर ही समाप्त हुई।

जैतपुरा मढी में गली गली द्वार द्वार निकली भव्य शोभा कलश यात्रा

कथा ब्याश भगताचार्य देवी संध्या जी के मुखार विंद से कथा का शुभारंभ किया गया देवी संध्या जी ने महिलाओ को बेटियो को बताये नव दुर्गा पर्व में हम कैसे ब्रत करे और कैसे की पूजा अर्चना करें माँ शैल पुत्री की पूजा कैसे करनी चाहिए , सास बहू के झगड़े क्यो हो जाते है ,इन पर मंथन कर विराम लगाने की वेहद आवश्यकता है ,प्रथम अध्याय भागवत का देवी संध्या जी ने धुँधनी की कथा सुनाकर सभी को मधुर संगीत और भजनों की प्रस्तूति दे कर सभी को पंडाल में मंत्र मुग्ध कर दिया।

राधे कृष्णा राधे कृष्णा राधे राधे राधे राधे ,राधे श्याम राधे राधे श्यामा श्यामा राधे राधे ,जैसे भजनों को सुनकर सभी लोगो ने दोहराया , कथा का रसपान करने के लिए बड़ी माता मंदिर ग्राम जैतपुरामढी में अवश्य पधारे।

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post