हरिओम शर्मा आयुष्मान निरामय योजना से स्वस्थ होकर घर गये
उज्जैन (रोशन पंकज) - बाफना पार्क उज्जैन निवासी 49 वर्षी हरिओम शर्मा को विगत 10 सितम्बर को अचानक सीने में दर्द उठा और उनके परियोजना जिला अस्पताल लेकर आये। हरिओम शर्मा को तुरन्त आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया, प्राथमिक उपचार दिया गया एवं बाद में गहन चिकित्सा इकाई में रखकर उनको वरिष्ठ डॉक्टर की देखरेख में रखा गया।
मरीज श्री हरिओम शर्मा का चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.अजय निगम द्वारा 10 दिनों तक उपचार किया गया, जसके फलस्वरूप वे पूर्ण स्वस्थ होकर घर लौटे है। हरिओम शर्मा का उपचार आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत नि:शुल्क किया गया। यदि यही उपचार निजी अस्पताल में कराया जाता तो 30 से 40 हजार का व्यय होता। मरीज श्री शर्मा एवं उनके परिजन अत्यधिक प्रसन्न है और अस्पताल की देखरेख की प्रशंसा करते हैं। साथ ही कहते हैं कि यहां के आईसीयू की सुविधाएं निजी अस्पताल के समान हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय शर्मा ने आमजन से आव्हान किया है कि जिन लोगोंे ने आुयष्मान कार्ड नहीं बनवाये वे आधार कार्ड एवं समग्र आईडी लेकर जिला चिकित्सालय में आयुष्मान हेल्पलडेस्क पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं और एक वर्ष में अपने परिवार का 5 लाख तक का उपचार मुफ्त करवा सकते हैं।