कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में सत्र 2022.23 के लिए कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 के आनलाईन आवेदन 30.11.2021 तक www.navodaya.gov.in OR cbseitms.nic.in/ registration Class6/ registration Class6 के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के अन्तर्गत आलोट, जावरा एवं बाजना तीनों विकासखण्डों में आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट ने बताया कि नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2022 शनिवार को पूर्वान्ह में रतलाम जिले के आलोट, जावरा एवं बाजना में निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उक्त चयन परीक्षा में आलोट, जावरा एवं बाजना विकासखण्डों के कक्षा 5 वीं में सत्र 2021-22 में मान्यता प्राप्त संस्था में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ल्ो सकते है, जिनकी जन्म दिनांक 01.05.2009 से 30.04.2013 तक हो।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*