कोविड - 19 महा अभियान मैं दूसरे डोज मैं लोगों की रुचि कम
केसूर (नितेश परमार) - स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 सेकंड डोज का महा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दूसरे डोज के लिए लोगों की रूचि कम दिखाई दे रही है महिला बाल विकास आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग कोटवार पंचायत कर्मी सभी लगे हैं परंतु लोगों ने अपने रुचि कम दिखाई है केसुर स्वास्थ्य केंद्र पर 200 वैक्सीन का लक्ष्य रखा था परंतु बमुश्किल 4 बजे तक 65 डोज ही हो पाये थे धार तहसीलदार प्रताप कुमार अगास्या ने बताया कि किशोर में मैं सभी कर्मचारी लगे हैं और काफी मेहनत भी कर रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं जिससे हम हमारा लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लेंगे इस अवसर पर तहसीलदार श्री प्रताप कुमार अगास्या आर आई साहेब पटवारी साहेब कालू सिंह मुजाल्दा स्वास्थ्य कर्मी सभी कोटवार पंचायत कर्मी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे जो अपनी मेहनत करके लक्ष्य को पूरा करने में लगे हुए।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*