योजनाओं की जानकारी देने हेतु टीम बनाई गई
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन 03 सितम्बर। जन अभियान परिषद उज्जैन नगर द्वारा "मैं कोरोना वालेंटियर" के पंजीकृत वालेंटियरों और वार्ड संयोजक एवं सह-संयोजकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिषद के जिला समन्वयक श्री सचिन शिम्पी द्वारा परिषद् की आगामी कार्य योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। चर्चा में बताया गया कि उज्जैन नगर के सभी 54 वार्डों को 6 झोन में बांटकर सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी, जिसमें प्रत्येक झोन से 40 कार्यकताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें भारत सरकार और राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वहीं शासन, प्रशासन का सहयोग करते हुए आम जनता को सुरक्षित रखने में अपनी सहभागिता निभाई जाए। आगामी 13 सितंबर को प्रत्येक झोन स्तर पर कार्यकताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। बैठक का संचालन ब्लाक समन्वयक श्री अरूण व्यास ने किया एवं परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश यादव द्वारा उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।