विधायक डॉक्टर अलावा ने महिलाओं की समस्याओं का किया निराकरण, लगाया जनता दरबार
मनावर (पवन प्रजापत) - मेला मैदान स्थित विधायक कार्यालय पर सोमवार को विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा जनता दरबार के अन्तर्गतजनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।
वार्ड नंबर 15 के महिलाएं एवं पुरुष पानी की लाइन और रोड की समस्या को लेकर विधायक से मिले । समस्या से अवगत होकर विधायक ने सीएमओ प्रदीप शर्मा को विधायक ऑफिस में बुलाकर तुरंत समस्या का निराकरण का आदेश दिया।
इसके अलावा बालीपुर ग्राम की 50 से ज्यादा महिलाएं अपने यहां पर रोड नहीं होने के कारण विधायक को समस्या बताने आई । विधायक अलावा ने समस्याओं पर तुरंत निराकरण करने के लिए सुदूर ग्राम सड़क में प्रस्ताव बनाकर जिला कार्यालय को प्रेषित किया। इसके कारण सड़क का निर्माण तुरंत होने की आशा है ।
जनता दरबार में लोगों की अन्य समस्या का भी तुरंत समाधान करने के लिए सभी को निर्देशित किया ।इसी कड़ी में वार्ड नंबर 6 में बिजली विभाग के द्वारा झूलते हुए तारों को भी सही करने का बिजली विभाग के एई को निर्देश दिए गए।