टीकाकरण महा अभियान में बाग ब्लॉक और ग्राम टांडा को मिली अभूतपूर्व सफलता, हजारों के हुए टीकाकरण | Tikakaran maha abhiyan main baag block or gram tanda ko mili abhutpurv safalta

टीकाकरण महा अभियान में बाग ब्लॉक और ग्राम टांडा को मिली अभूतपूर्व सफलता, हजारों के हुए टीकाकरण

नविन कलेक्टर ने भी किया दौरा

टीकाकरण महा अभियान में बाग ब्लॉक और ग्राम टांडा को मिली अभूतपूर्व सफलता, हजारों के हुए टीकाकरण

टांडा (यश राठौड़) - नवीन कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने धार से लेकर कुक्षी तक का दौरा किया एवं टीकाकरण की जानकारी ली सभी शासकीय अस्पतालों में उन्होंने इस बात का आश्वासन दिलाया कि वह पूरे जिले में वैक्सीन की कमी नहीं होने देंगे एवं इस बात को उन्होंने पूरा भी किया टीकाकरण महा अभियान पूरे देश में चल रहा है जिसे देश की अनेक हस्तियों ने प्रेरित करते हुए इसे हर एक को लगाने के लिए उत्साहित किया है वही धार जिले के बाग ब्लॉक में एवं उसके आसपास के 80 गांव के भीतर 11250 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें ग्राम टांडा के 40 गांव भी शामिल है बाग ब्लॉक के बीएमओ डॉक्टर शिंदे एवं टांडा मेडिकल ऑफिसर नेहा मालवीय ने अपने समस्त मेडिकल स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता फार्मासिस्ट, नायब तहसीलदार जागर सिंह रावत,ग्राम प्रधान,सचिव, पटवारी सहित सभी को इस कार्य में जुटा दिया जिसकी बदौलत पूरे बाग ब्लॉक में टीकाकरण को सहयोग मिला।

टीकाकरण महा अभियान में बाग ब्लॉक और ग्राम टांडा को मिली अभूतपूर्व सफलता, हजारों के हुए टीकाकरण

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News