टांडा में हुआ डेंगू का जानलेवा हमला
टांडा (यश राठौड़) - ग्राम टांडा में एवं आसपास के क्षेत्र में डेंगू बहुत तेजी से फैल रहा है l
आए दिन ग्राम में डेंगू के नए-नए केस मिल रहे हैं परन्तु उसे पूरी तरह से गोपनीय रखा जा रहा है
ग्राम के लोग टांडा में सही उपचार न मिलने पर मजबूर होकर बाहर की ओर उपचार करवाने जा रहे हैं l
शासकीय अस्पताल टांडा में जांच के लिए अत्याधुनिक मशीन भी नहीं है l
जिससे लोगों को बीमारी का सही समय पर पता नहीं चल रहा है l
शासकीय अस्पताल में केवल एक ही महिला डॉक्टर है l
विगत कई दिनों से कोई नए डॉक्टर की नियुक्ति नहीं हुई है l
इतनी भयावह स्थिति होने के बाद भी ग्राम में डेंगू से बचने के लिए ना कोई दवाई दी जा रही है l
एवं ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ विभाग ना ही कोई दवाई का छिड़काव हो रहा है l
शायद उच्च अधिकारी किसी बड़ी घटना के इंतजार में है नगर में जहां-तहां कूड़ा कचरा फैला हुआ है l पूरी नालियां जाम है हर जगह
जिससे डेंगू को पनपने का खुला निमंत्रण मिल रहा है l चिकित्सा विभाग एवं ग्राम. पंचायत का इस ओर कोई ध्यान नहीं है पूरी तरह से हर अधिकारी की लापरवाह है जिसमे ग्राम पंचायत और स्वस्थ विभाग ही जिम्मेदार है।