तहसील अंतर्गत आने वाले कोटेदारों की बैठक | Tahsil antargat aane wale kotedaro ki bethak

तहसील अंतर्गत आने वाले कोटेदारों की बैठक

तहसील अंतर्गत आने वाले कोटेदारों की बैठक

सिंगरौली - माननीय कलेक्टर महोदय सिंगरौली के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली श्री ऋषि पवार के द्वारा को  टीकाकरण महाअभियान के संबंध में नगर निगम सिंगरौली और तहसील सिंगरौली अंतर्गत आने वाले कोटेदारों की बैठक लेकर अब तक प्रथम डोज न लेने वाले तथा द्वितीय डोज के लिए शेष व्यक्तियों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करते हुए टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए निर्देशित किया गया।   बैठक में तहसीलदार सिंगरौली नगर श्री जितेंद्र कुमार वर्मा, नगर निगम के राजस्व अधिकारी श्री आर.पी. वैश्य एवं नायब तहसीलदार सुश्री दिव्या सिंह उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post