श्री बाला गुरू के. द्वारा निरीक्षण किया गया | Shri bala guru ke dvara nirikshan kiya gaya

श्री बाला गुरू के. द्वारा निरीक्षण किया गया

फलों के राजा आम के ग्राफ्टेड पौधे पचमढ़ी से पन्ना आये

श्री बाला गुरू के. द्वारा निरीक्षण किया गया

पन्ना - मनरेगा योजना अंतर्गत शासकीय उद्यान पचमढ़ी से पन्ना उद्यानिकी विभाग में 01 लाख कलमी आम के पौधे मगाये जा रहे जिसमें शासकीय उद्यान जनकपुर एवं शासकीय उद्यान चौमुखा में कलमी आम के पौधे की प्रथम किस्त पहुच चुकी हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बाला गुरू के. ने जनकपुर रोपणी का भ्रमण किया तथा पंचमढी सेआये पौधो का निरीक्षण किया तथा संतोष व्यक्त किया। इन पौधो में लंगडा दशहेरी, बॉम्बे ग्रीन, सुन्दरजा आदि प्रजाती के पौधे शामिल है। वर्तमान में मनरेगा के किसानों का चयन किया जा चुका है। अजयगढ़ विकास खण्ड में 34 ग्राम पंचायतों के 157 हितग्राहियों के यहॉ 15700 पौधे, पन्ना जनपद में 40 ग्राम पंचायतों के 187 हितग्राहियों के यहॉ 19050 पौधे, एवं गुनौर के 58 ग्राम पंचायतो के 262 हितग्राहियों के यहॉ 26200 पौधे, पवई जनपद के 35 ग्राम पंचायतों के यहॉ 252 हितग्राहियों के यहॉ 25200 पौधे, शाहनगर जनपद पंचायत के 18 ग्राम पंचायतों में 28 हितग्रहियों के यहॉ 2800 पोैधे लगायें जायेंगे। इस अवसर पर श्री बाला गुरू के. ने कहा कि पन्ना जिले को आम का वृहद उत्पादक के रूप में विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया कि किसानों को जो आम का रोपण कर रहे है उद्यानिकी विभाग द्वारा ड्रिप सिंचाई सयंत्र लेने पर 55 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। जिससे की किसान कम पानी से भी पौधो की अच्छी सिंचाई कर सकें। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में पौधों को पहुंचने एवं किसानों को तकनीकि सलाह देने का सुझाव दिया। मौके पर उद्यान विभाग के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी सर्व श्री धर्मेन्द्र, जे0पी बौद्ध, ईश्वरदीन अहिरवार, वनबारी कुशवाहा, रामस्वरूप वर्मा, विनोद तिवारी, संजीत सिंह बागरी, यमन कुसरे इत्यादि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post