शिक्षक दिवस पर कन्या विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन | Shikshak divas pr kanya vidhyalay main hua samman samaroh ka ayojan

शिक्षक दिवस पर कन्या विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

शिक्षक दिवस पर कन्या विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

अशोकनगर - शिक्षक बेहतर शिक्षा प्रदान कर बच्चों के भविष्य का निर्माण करता है। शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करते हैं और बच्चों का भविष्य बनाते हैं। समाज में सबसे सम्मानजनक कोई पद है तो वह शिक्षक का है। इस आशय के विचार अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने रविवार को शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित सेवारत एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त कि।

इस अवसर पर विधायक श्री जज्जी ने कहा कि अगर आज में यहां खड़ा हूँ तो उसके पीछे एक शिक्षक का हाथ है। हम जो सम्मान कर रहे हैं उसकी सफलता के पीछे भी कोई शिक्षक का हाथ है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही हम सबके जीवन का निर्माण करता है। शिक्षक को इतनी बड़ी जबाबदारी दी गई है कि आपको बच्चों के भविष्य,जीवन का निर्माण करना है। समाज में सबसे बड़ी जिम्मेदारी शिक्षकों पर होती है। हर व्यक्ति को मिली हुई जिम्मेदारी को र्इमानदारी से निर्वहन करे तो निश्चित रूप से बदलाव आ जायेगा।जवाबदारी का मतलब ही होता है कि उसके बारे में सोच कर सही ढंग से निर्वहन करना। उन्होंने कहा कि मुझे जहां भी जबाबदारी मिली मेंने वहां पूर्ण निष्ठा,ईमानदारी से उस जबाबदारी का निर्वहन किया। शिक्षक बच्चों को अपनी जिम्मेदारी मानकर पढ़ाएं जिससे उनका अच्छा भविष्य उज्जवल बन सके। शिक्षक अनुशासन से रहता है तो बच्चे स्वयं अनुशासन से रहेंगे, बच्चे देख कर ही अनुशासन सीखते हैं।  इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री उमेश रघुवंशी ने शिक्षकों को देश के भविष्य का निर्माता बताते हुए उन्हें अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा, ईमानदारी से करने का आव्हान किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री आदित्य नारायण मिश्रा एवं स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश शर्मा द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। शिक्षक श्री भोलाराम शर्मा ने उपस्थित अतिथियों का शॉल श्रीफल एवं पुष्प हार से स्वागत किया। सेवारत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान

विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका मान बढ़ाया। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं को शॉल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व विधायक श्री जज्जी ने कन्या पूजन एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री नीरज मनोरिया,भाजपा नेता श्री हरिओम नायक, श्री प्रमेन्द्र तायड़े जॉर्ज, श्री महेंद्र भारद्वाज, श्री दिग्विजय रघुवंशी, श्री धर्मेंद्र रघुवंशी, श्री सतीश पाराशर, श्री अनिल जैन, नपा अधिकारी श्री शमशाद पठान एवं शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post