शासकीय नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण | Shaskiya nutan uchhatar madhyamik vidhyalay ke naveen bhavan

शासकीय नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण

शासकीय नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण

देवास - शासकीय नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेल्वे स्टेशन रोड देवास के नवीन भवन का लोकार्पण आज शुक्रवार को सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी एवं देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने किया। कार्यक्रम में श्री राजीव खंडेलवाल, श्री सुभाष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासकीय/अशासकीय विद्यालय के शिक्षक प्रबंधक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।बच्चों द्वारा योग का संदेश देते हुए  र्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।  सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि आज इस भूमि पर विद्यालय का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पर लोकार्पण हुआ है, यह एक ऐतिहासिक पल है। उन्होंने सभी को नवीन भवन बनने पर शुभकामनाएं दी।  देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य एवं उनके सभी सहयोगियों को धन्यवाद देती हूँ कि इतने कम बजट में इतनी आलीशान बिल्डिंग का बहुत ही कम समय में निर्माण किया गया।  प्राचार्य शासकीय नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवास ने बताया कि भवन की प्रशासकीय स्वीकृति 01 करोड़ रूपये है। जिसे 10 माह में पूर्ण करना था लेकिन निविदा एजेंसी एवं पी.आई.यू. के प्रयत्नों से हमने इस भवन का निर्माण मात्र 5 माह में पूर्ण कर लिया। भवन का कुल क्षेत्रफल 720 वर्ग मीटर है जिसमें भूतल पर 490 वर्ग मीटर एवं प्रथम तल पर 230 वर्ग मीटर है। भूतल पर अध्ययन के लिए एक कक्ष, लाइब्रेरी एवं एक प्राचार्य कक्ष बना है। प्रथम तल पर एक प्रयोगशाला एवं दो अध्ययन कक्ष बने हैं।  इस अवसर पर राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक श्री महेश सोनी, श्री नरगावे, श्री विक्रम सैनी, श्री गणेश माहेश्वरी, श्री जयसवाल को शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments