शांति समिति की बैठक आयोजित
सीहोर - आगामी त्योहारों को ध्यान में जिले में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। आष्टा में विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक श्री मालवीय ने कहा कि सभी त्योहारों को शांति, सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाये जायेंगे। बैठक में एसडीएम श्री विजय मंडलोई, एसडीओपी श्री मोहन शायवान, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार उपस्थित थे
Tags
Sihor