‘‘अ‘‘ से अक्षर अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न | A se aksar abhiyan ki samiksha betgak sampann

‘‘अ‘‘ से अक्षर अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

‘‘अ‘‘ से अक्षर अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

झाबुआ - कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में ‘‘अ‘‘ से अक्षर अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में श्री मिश्रा द्वारा पेटलावद एवं थांदला विकास खण्ड से जुडे एनजीओ एवं बीआरसी से अ से अक्षर अभियान में किये जा रहे प्रयासों के संबंध में चर्चा की एवं इस क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ एवं बीआरसी को निर्देशित किया की इस अभियान में और अधिक प्रगति लाए एवं प्रत्येक विकासखण्ड में साक्षरता शतप्रतिशत हो। कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा साक्षरता के क्षेत्र में पेटलावद एवं थांदला के कार्यो की प्रगति जिसमें एनजीओ एवं बीआरसी को जिम्मेदारी दी गई थी। उनके द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार कार्य नहीं करने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। यदि इसी तरह प्रगति रही तो दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विकास खण्ड पेटलावद एवं थांदला क्षेत्र के जो 50-50 ग्राम लिये गये है वहां पर साक्षरता के संबंध में सामग्री प्रदान की जा चुकी है। महिलाओं को पढ़ाने के लिये विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। इस बैठक में जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.पी.ओझा एवं समस्त बीआरसी, समस्त एनजीओ संस्था के प्रमुख एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post