कलेक्टर ने शास. उच्च. माध्य. विद्या. खजरी का किया औचक निरीक्षण | Collector ne Shaskiya U M Vidhyalay khajri ka kiya ochak nirikshan

कलेक्टर ने शास. उच्च. माध्य. विद्या. खजरी का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने शास. उच्च. माध्य. विद्या. खजरी का किया औचक निरीक्षण

मण्डला -  कलेक्टर हर्षिका सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार 1 सितम्बर से प्रारंभ हुए कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों के लिए साफ-सफाई सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखें। श्रीमती सिंह ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उन्हें मॉस्क पहनने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाईश दी। उन्होंने चर्चा के दौरान छात्रों से उनकी रूचि तथा उनके भविष्य के बारे में बात की। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया कि स्कूल में साईंस लैब सहित अन्य जरूरी प्रायोगिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उन्हांेने शालेय मद की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। हालोन नदी पुल के लिए प्रस्ताव बनाएँ कलेक्टर हर्षिका सिंह ने नाहरवैली के आगे हालोन नदी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से क्षेत्र के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हालोन नदी के पुल निर्माण के लिए विशेष प्रस्ताव बनाते हुए शासन को भेजें। श्रीमती सिंह ने अधिकारियों से पुल निर्माण के पश्चात् लाभान्वित होने वाले ग्रामों की जानकारी ली। इसी प्रकार नाहरवैली पंचायत के ऐसे गांव जो नदी के उस पार हैं उन्हें जनता की सुविधानुसार अलग-अलग पंचायतों में शामिल करने के संबंध में चर्चा की। इस दौरान सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, एडीएम मीना मसराम, एसीईओ श्री मरावी, सहायक आयुक्त विजय तेकाम, ईईआरईएस मनोज धुर्वे, तहसीलदार घुघरी आकाश डहारे, रंजीत गुप्ता, एपीसी मुकेश पांडे तथा संबंधित उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News