प्रेस क्लब भवन हेतु नगर परिषद अध्यक्ष तथा सीएमओ को प्रेस क्लब ने सौपा आवेदन पत्र | Press club bhavan hetu nagar parishad adhyaksh tatha cmo ko press club

प्रेस क्लब भवन हेतु नगर परिषद अध्यक्ष तथा सीएमओ को प्रेस क्लब ने सौपा आवेदन पत्र

प्रेस क्लब भवन हेतु नगर परिषद अध्यक्ष तथा सीएमओ को प्रेस क्लब ने सौपा आवेदन पत्र

राजगढ़ - प्रेस क्लब राजगढ़ द्वारा शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़ तथा सीएमओ देवबाला पिपलोनीया को एक आवेदन पत्र सौपकर प्रेस क्लब कार्यालय हेतु पूर्व में दिए गए भवन के जर्जर होने पर उसे दुरस्त करवाने तथा वैकल्पिक रूप से अन्यत्र जगह पर प्रेस क्लब भवन हेतु कार्यालय की मांग की गई। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील बाफना, सचिव शेलेंद्र पँवार, उपाध्यक्ष विशेष सिंह राजपूत, सह सचिव बालूसिंह बारिया, नीलेश सोनी, प्रभु राजपूत, अक्षय भंडारी, दीपक प्रजापत, सत्येंद्र ठाकुर, गणेश मारू, समंदर सिह राजपूत आदि पत्रकार मौजूद थे। उक्त जानकारी प्रेस क्लब प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी रमेश प्रजापति ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post