परमल, पोहा, पनीर और हल्दी पावडर के लिए सैम्पल
खरगोन - खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने खरगोन रशिहर सहित मण्डलेश्वर, बड़वाह और कसरावद में 1 दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों से 20 खाद्य पदार्थाे के सेम्पल लिए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल अवस्या ने बताया कि गुसाईजी एजेंसी रविन्द्र नगर खरगोन, पार्वती फूड प्रोडक्ट खरगोन, माँ अन्नपूर्णा दूध डेयरी मण्डलेश्वर, अब्दुल करीम मण्डलेश्वर, अजमेरा फूड इंडस्ट्रियल बढानी खूर्द बड़वाह, नाज़ बेकरी काटकूट फाटा बड़वाह, लक्ष्मी मधुशाला मोहित ट्रेडर्स कसरावद और कृष्णा ट्रेडर्स कसरावद पर खाद्य पदार्थो की जाचं की गई। जांच के पश्चात इन प्रतिष्ठानों से करीब 20 सेम्पल लिए गए। जांच में नमकीन परमल, पोहा, पनीर, हल्दी पॉवडर, गुलकंद, मलाई बर्फी, दही, दूध, अजवाइन, कुकिंग मीडियम, टोस्ट, बेसन, खमण, गुलाब जामुन, लड्डू, चिक्की व मेंदा आदि के कुल 20 सेम्पल लिए गए है। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आरआर सोलंकी और नरसिंह सोलंकी भी शामिल रहे। श्री अवास्या ने बताया कि सभी सेम्पल भोपाल प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।