निःशुल्क अनाज वितरित कराकर गरीब परिवारों को सम्मानित | Nishulk anaj vitrit karakar garib parivaro ko sammanit

निःशुल्क अनाज वितरित कराकर गरीब परिवारों को सम्मानित

निःशुल्क अनाज वितरित कराकर गरीब परिवारों को सम्मानित

मुरैना - कोरोना संक्रमण के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन एवं उसके बाद की परिस्थितियों में प्रदेश के लोगों को भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा के लिए जो कार्य किए है, उन्हें कभी नही भुलाया जा सकता। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत निःशुल्क अनाज वितरित कराकर गरीब परिवारों को सम्मानित करने के साथ ही जीवन को भी सुरक्षा दी गई हैं। सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ पहुंचे और वो भूखा न सोए। कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन मुहैया कराकर दो वक्त की रोटी की चिंता से दूर रखा है। यह कहना है वार्ड क्रमांक-37 गोपालपुरा मुरैना निवासी श्री दीपू प्रजापति का।  श्री दीपू प्रजापति ने बताया कि रोज खाने और कमाने वाले तथा कम आय वालों के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना मददगार साबित हुई है। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में रोजगार बंद हो गया। परिवार के पास जीवन निर्वाह का कोई दूसरा साधन नहीं था। ऐसे में परिवार की गाड़ी चलाना बेहद दुष्कर था। लेकिन ऐसी मुसीबत की घड़ी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना ने सहारा दिया। श्री प्रजापति ने केन्द्र व राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा है हमारे जैसों के लिए नवम्बर माह तक का निःशुल्क राशन देकर प्रदेश सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने बहुत राहत पहुँचाई है। इस योजना के लिये मैं प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हूं कि उन्होंने गरीब तपके वर्ग के लिये निःशुल्क खाद्यान्न योजना बनाई। इस योजना से अब कोई भूखा नहीं सोयेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News