बैठक में अधिकारी शालीन वेशभूषा में ही रहे मौजूद | Bethak main adhikari shalin veshbhusha main hi rhe mojud

बैठक में अधिकारी शालीन वेशभूषा में ही रहे मौजूद

बैठक में अधिकारी शालीन वेशभूषा में ही रहे मौजूद

नरसिंहपुर - सीएमओ एवं जनपद पंचायत सीईओ मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पीएम फ्लेगशिप के तहत महत्वपूर्ण योजना है, इस पर विशेष ध्यान देकर संबंधित बैंकों से चर्चा कर हितग्राहियों को लाभांवित करें। इस कार्य में दो दिवस के भीतर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। आयोजित की जाने वाली बैठकों में जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। यदि कोई अधिकारी बैठक में किसी कारणवश उपस्थित न हो पाये, इसकी पूर्व जानकारी पृथक से दी जाये। विभागों में प्रत्येक माह किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी पहले से दी जाये। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जाने वाली बैठकों में अधिकारी शालीन वेशभूषा में ही शामिल हों। जिले में जनअभियान परिषद लगातार सक्रिय रहकर कार्य करे। बैठक में कलेक्टर ने पौधरोपण करने पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के तहत बनाये जाने वाले हर आवास में एक पौधा रोपित किया जाये। इसके अलावा सार्वजनिक भूमि पर उपलब्ध स्थान का उपयोग कर इस कार्य को प्राथमिकता दी जाये। इसी तरह के प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में भी किये जायें। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले की रैंक बेहतर हो, इसके लिए विभाग गंभीरता एवं सक्रिता से सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण समय सीमा के भीतर करना सुनिश्चित करें, जिससे जिले की रैंक को वांछित प्रगति मिले।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News