नवागत कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण
होशंगाबाद - नवागत कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर होशंगाबाद जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। शासन द्वारा जारी आदेशानुसार वर्ष 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह को होशंगाबाद जिले का कलेक्टर बनाया गया है। श्री नीरज कुमार सिंह इससे पूर्व कलेक्टर राजगढ़ के पद पर रह चुके हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट, एसडीएम श्रीमती फरहीन खान आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
Hoshangabad