म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सागर द्वारा रूरल रोड सेमीनार का आयोजन | MP gramin sadak vikas pradhikaran sagar dvara rural road seminar ka ayojan

म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सागर द्वारा रूरल रोड सेमीनार का आयोजन

म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सागर द्वारा रूरल रोड सेमीनार का आयोजन

सागर - म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सागर द्वारा भारत की आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत रूरल रोड सेमीनार का आयोजन सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह के मुख्य आतिथ्य में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सागर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर सागर श्री दीपक सिंह उपस्थित रहे । उक्त सेमीनार में नवीन तकनीकी पद्धति से मार्ग निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के योगदान के विषय में महाप्रबंधक श्री राजेश चौकसे द्वारा विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया । सेमीनार में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यों को क्रियान्वित किये जाने के संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया । मुख्य अतिथि सांसद श्री राजबहादुर सिंह द्वारा अपने उद्वोवधन में सागर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत निर्माणाधीन मार्गों के जंक्शनों पर सुरक्षा की दृष्टि से एन.एच.ए.आई / एन.एच द्वारा निर्मित सड़कों को सीधे टी - जंक्शन से न जोड़ते हुये जंक्शन पर मुख्य मार्ग के समांतर कुछ लंबाई में बांयी ओर मार्ग निर्मित कराते हुये मुख्य मार्गो से जोडे जाने हेतु आवश्यक सुझाव व निर्देश दिये गये , जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके । भविष्य में उक्त स्तर के प्रावधानों को मार्गो की कार्ययोजना में शामिल किया जावे एवं भविष्य में प्रस्तावित मार्गों की कार्ययोजना में मार्गो के दोनो ओर वृक्षारोपण का कार्य सम्मिलित किया जावे । उक्त आयोजित सेमीनार में श्री देवप्रशांत सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत बंडा , अंचल आठिया , अध्यक्ष जनपद पंचायत देवरी एवं ठेकेदार श्री मुकेश जैन तथा तकनीकी अधिकारी / कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post