जिला अस्पताल की ओपीडी में पॉच खिडकी की व्यवस्था की जायेगी
जिला स्तरीय रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच - जिला स्तरीय रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय नीमच की बैठक कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता एवं विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में विधायक श्री परिहार ने कहा, कि मरीजो की सुविधा के लिए ओपीडी मे पर्ची बनाने के लिए 5 खिडकी की व्यवस्था की जाए,ताकि मरीजों को पर्ची बनवाने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पडे। विधायक श्री परिहार ने जिला अस्पताल की रिक्त भूमि का मॉस्टर प्लान बनाकर जमीन का बेहतर सुव्यवस्थित उपयोग जिला चिकित्सालय के विकास के लिए करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
बैठक में रोगी कल्याण समिति की कंट्रोल रूम में सामने की प्रथम तल की दुकानों को पारदर्शी तरीके से ई-टेण्डरिंग के जरिये नीलाम करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में हेड्रोलिक लेबर टेबल क्रय करने, जिला चिकित्सालय में स्थित केन्टीन की नीलामी के टेण्डर जारी करने, वर्तमान में केन्टीन संचालक से बकाया राशि वसूल करने के लिए संबंधित को नोटिस जारी करने, साईकल स्टेण्ड के लिए टेण्डर जारी करने ऑक्सीजन क्रय करने, हेतु टेण्डर जारी करने के संबंध में विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया। बैठक में रोगी कल्याण समिति के आय-व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरू प्रसाद, डॉ.महेश मालवीय, डॉ.संगीता भारती, डॉ.महेन्द्र पाटील, महिला एंव बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्धाज, सिविल सर्जन डॉ.ए.के.मिश्रा भी उपस्थित थे।