एमपी बोर्ड विशेष परीक्षा शुरू, केंद्र पर विद्यार्थीओ को थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाईजर से हाथ साफ़ करवा कर दिया प्रवेश | MP board vishesh pariksha shuru

एमपी बोर्ड विशेष परीक्षा शुरू, केंद्र पर विद्यार्थीओ को थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाईजर से हाथ साफ़ करवा कर दिया प्रवेश

एमपी बोर्ड विशेष परीक्षा शुरू, केंद्र पर विद्यार्थीओ को थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाईजर से हाथ साफ़ करवा कर दिया प्रवेश

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - कक्षा दसवीं एवं बाहरवी की बोर्ड विशेष परीक्षा सोमवार से शुरू हुई| पहले दिन कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों ने गणित तो कक्षा 12 वी के अलग-अलग संकाय के विद्यार्थियों ने इतिहास,रसायन शास्त्र,विज्ञानं के तत्व एवं कृषि गणित विषय की परीक्षा दी| इस दौरान बड़वाह ब्लाक में दो सेंटर बनाए गए है| पहला सेंटर बड़वाह शासकीय कन्या उमावि में था,जहा पर दर्ज 9 विद्यार्थियों में से 7 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए| दो अनुपस्थित थे| 

वही दूसरा परीक्षा सेन्टर सनावद शासकीय बालक उमावि परीक्षा सेंटर पर दर्ज 28 विद्यार्थियों में से 26 विद्यार्थी शामिल हुए|दोनों सेंटर पर विद्यार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाईजर से हाथ साफ़ करवा कर प्रवेश दिया गया|इस दौरान बीईओ सुदामा सोलंकी ने बड़वाह परीक्षा सेंटर का निरिक्षण किया|इस दौरान केंद्राध्यक्ष अरुण सांवले,सहायक केंद्राध्यक्ष नगेन्द्र जोशी,परीक्षा सहयोगी डॉ .परेश विजयवर्गीय, डी.एस. चौहान सहित स्टाफ मोजूद था|

एमपी बोर्ड विशेष परीक्षा शुरू, केंद्र पर विद्यार्थीओ को थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाईजर से हाथ साफ़ करवा कर दिया प्रवेश

Post a Comment

Previous Post Next Post