एमपी बोर्ड विशेष परीक्षा शुरू, केंद्र पर विद्यार्थीओ को थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाईजर से हाथ साफ़ करवा कर दिया प्रवेश
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - कक्षा दसवीं एवं बाहरवी की बोर्ड विशेष परीक्षा सोमवार से शुरू हुई| पहले दिन कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों ने गणित तो कक्षा 12 वी के अलग-अलग संकाय के विद्यार्थियों ने इतिहास,रसायन शास्त्र,विज्ञानं के तत्व एवं कृषि गणित विषय की परीक्षा दी| इस दौरान बड़वाह ब्लाक में दो सेंटर बनाए गए है| पहला सेंटर बड़वाह शासकीय कन्या उमावि में था,जहा पर दर्ज 9 विद्यार्थियों में से 7 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए| दो अनुपस्थित थे|
वही दूसरा परीक्षा सेन्टर सनावद शासकीय बालक उमावि परीक्षा सेंटर पर दर्ज 28 विद्यार्थियों में से 26 विद्यार्थी शामिल हुए|दोनों सेंटर पर विद्यार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाईजर से हाथ साफ़ करवा कर प्रवेश दिया गया|इस दौरान बीईओ सुदामा सोलंकी ने बड़वाह परीक्षा सेंटर का निरिक्षण किया|इस दौरान केंद्राध्यक्ष अरुण सांवले,सहायक केंद्राध्यक्ष नगेन्द्र जोशी,परीक्षा सहयोगी डॉ .परेश विजयवर्गीय, डी.एस. चौहान सहित स्टाफ मोजूद था|