केसुर - सादलपुर क्षेत्र के आस-पास हो रहे अवैध मिलावटी डिजल विक्रय का भण्डाफोडा
केसूर (नितेश परमार) - आस-पास गावो के किसानों को मिलावटी डिजल वाहन क्रमांक MPO7GA 5037 जो कि रिलाईस पेट्रोल पम्प लेबड के द्वारा विक्रय किया जा रहा था ।
विभाग के द्वारा अवैध 600 ली डिजल की जपती की गई और वाहन को पुलीस थाना सादलपुर मे जप्त किया गया केसूर सादलपुर क्षेत्र के पेट्रोल पंप के मालिकों ने एकजुट होकर अवैध रूप से बेचे जा रहे टैंकर को जप्त करने में खाद्य विभाग का आभार माना एवं भविष्य में अवैध बिक्री ना हो इसके लिए ठोस कार्रवाई की मांग की।
Tags
dhar-nimad