जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक हुई आयोजित
कटनी - कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने जिले में उपलब्ध सिंचन जल, जलाशयों, जल संचरनाओं व अन्य संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन जे.पी. बघेल ने बताया कि जिले में जल संसाधन संभाग कटनी अंतर्गत कुल 121 सिंचाई योजनायें विभिन्न क्षेत्रों में निर्मित हैं। जिसके तहत खरीफ के लिये 26068 हैक्टेयर तथा रबी के लिये 12392 हैक्टेयर कुल 38460 हैक्टेयर सिंचाई की क्षमता उपलब्ध है। बैठक में बताया गया कि इन योजनाओं में से 4 उद्वहन सिंचाई योजनाायें शासन के निर्देशानुसार बंद होने के कारण तथा 10 जलाशय अधिकांश रेगुलेटर, प्रत्यावर्तन, बियर, एनीकेट विगत कई वर्षों से सीपेज व क्षतिग्रस्त होने से सिंचाई नहीं कर रहे हैं। इस पर श्री गोमे ने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अमले को दिये। इसके साथ ही जिले में चालू वर्षाकाल में वर्षा की स्थिति की जानकारी भी दी गई। जिसके अनुसार बताया गया कि वर्तमान में जिले में अब तक कुल 578 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जोकि औसत वर्षा 1124.00 मिमी का लगभग 50 प्रतिशत ही है। इस कारण जिले में उपयोगी जल भण्डारण क्षमता 170.78 मि.घन.मी. के विरुद्ध 30.76 मि.घन.मी. जल ही जलाशयों में संग्रहित हुआ है। अल्प वर्षा के दृष्टिगत खरीफ फसल में सिंचाई के लिये 6650 हैक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।