जिला चिकित्सालय देखा बच्चों के वार्ड को, दिये और साफ-सफाई रखने के निर्देश | Jila chikitsalay dekho bachcho ke ward ko

जिला चिकित्सालय देखा बच्चों के वार्ड को, दिये और साफ-सफाई रखने के निर्देश

जिला चिकित्सालय देखा बच्चों के वार्ड को, दिये और साफ-सफाई रखने के निर्देश

बड़वानी - कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा गुरूवार की शाम को आकस्मिक निरीक्षण करने जिला चिकित्सालय पहुंचे। इस दौरान उन्होने बच्चों के वार्ड में पहुंचकर भर्ती बच्चों के पालकों से चर्चाकर जाना कि ईलाज के दौरान उन्हे किसी प्रकार की असुविधा तो नही है। इस पर पालकों ने बताया कि ईलाज से उनके बच्चों को लाभ मिल रहा है।  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय की सीढ़ियों एवं पलंग के नीचे गंदगी पाये जाने पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए मौके पर ही उपस्थित सिविल सर्जन डाॅ. अरविंद सत्य को निर्देशित किया कि सफाई ठेकेदार के कर्मियों से नियमित सफाई करवाई जाये। और यदि इस कार्य में लापरवाही प्रदर्शित होती है तो संबंधित ठेकेदार को दिये जाने वाले भुगतान को रोक दिया जाये। इस दौरान सिविल सर्जन डाॅ. अरविंद सत्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. जीएस मालवीय ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान प्रतिवर्ष बच्चों में वायरल संबंधित समस्या बढ़ती है। किन्तु उपचार के पश्चात् वे दो-तीन दिन में ठीक हो जाते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post