जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत आंगनवाडी केन्द्रों का लोकार्पण | Jankalyan or suraj abhiyan ke tahat anganwadi kendro ka lokarpan

जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत आंगनवाडी केन्द्रों का लोकार्पण

जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत आंगनवाडी केन्द्रों का लोकार्पण

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत विभिन्न विभागो द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों के अंतर्गत नागरिकों को अधिक से अधिक सहायता पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में 21 सितम्बर को महिला एवं बाल विकास का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा नन्ही-नन्ही बालिकाओं का पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के करकमलों (वर्चुअली), मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्री बालाराम पाटीदार, जनपद उपाध्यक्ष श्री लोकेन्द्रसिंह, श्री मुकेश बग्गड, श्री महेश सोनी, श्री राजेन्द्र देवडा, भीमाखेडी सरपंच सत्यनारायण साहू, श्री अशोक जैन आंटिया द्वारा आंगनवाडी भवन भीमाखेडी का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर उन्हे बटी बचाओं बेटी पढाओं योजना का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। श्री मुकेश बग्गड, श्री बालाराम पाटीदार, श्री लोकेन्द्रसिंह द्वारा उद्बोधन दिया गया।

डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि हमारा म.प्र. यह सफलतम योजना लाने वाला पहला राज्य है जिसमें सभी बालिकाओं को कक्षा 6, 9, 11, 12 में आने पर छात्रवृति का प्रावधान किया गया है। साथ ही आंगनवाडी भवन जो निर्मित हो रहे है उनसे गांव के बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। डा. पाण्डेय ने गांव के आंगनवाडी केन्द्र की उपयोगिता बताते हुए कहा कि आपके ही गांव की कार्यकर्ता/सहायिका आपके ही गांव के बच्चो और माताओं को पोषण संबंधी जानकारी और समझाईश देकर सुपोषित और स्वस्थ बनाती है। साथ ही गांव की ही महिलाओ द्वारा स्वयं सहायता समूह गठित कर पोषण आहार बनाकर गांव के बच्चों को आंगनवाडी के माध्यम से वितरित किया जाता है। असल में गांव की महिलाओं द्वारा गांव के बच्चो के पोषण स्तर सुधार के लिए ही काम किया जा रहा है, जो आंगनवाडी (गांव की वाडी) शब्द को सार्थक करता है।

कोरोना काल मे आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका द्वारा किए गए कार्यो की डा. पाण्डेय द्वारा सराहना की गई। साथ ही मुंख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो के लिए उन्हे धन्यवाद दिया है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा लाभ वितरण किया गया, जिसमें लाडली लक्ष्मी योजना की 5 बालिकाओं को प्रमाण पत्र, 2 माताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का भुगतान प्रमाण पत्र दिया व 1 कुपोषित बालिका का पोष्टिक टोकरी प्रदाय की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान के खंडवा जिले में हुए कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सभी ने देखा व सुना। अतिथियों द्वारा स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया। साथ ही जावरा क्षैत्र की 27 पोषण वाटिकाओं तथा 2 आंगनवाडी का भी लोकार्पण गांव के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमती अंकिता पाटीदार द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सुपरवाईजर श्रीमती जमीला बानो, श्रीमती सीमा कुरैशी, सचिव भीमाखेडी श्री जसवंतसिंह, श्री जगदीश व कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News