जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम | Jankalyan or suraj abhiyan ke tahat podharopan

जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम

जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम

बुरहानपुर - मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों के अंतर्गत नागरिकों को अधिक से अधिक सहायता पहुँचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। यह कल्याणकारी कदम प्रदेश की जनता के जीवन को सुखी, समृद्ध और खुशहाल बनाने के साथ ही साथ युवाओं के लिए बेहतर भविष्य बनाने एवं रोजगार के अवसरो का निर्माण करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने गरीबों, महिलाओं, बच्चों, किसानों, मजदूरों, पिछड़ो, अनुसूचित जाति और जनजातियों के कल्याण के लिए ‘‘जनकल्याण और सुराज‘‘ अभियान आरंभ करने का निर्णय लिया है। आयोजित ‘‘जनकल्याण और सुराज‘‘ अभियान के तहत निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज विभिन्न विभागों द्वारा पौधारोपण कार्य किया गया। इसी कड़ी में रेणुका गार्डन में पौधा रोपित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, पूर्व महापौर श्री अनिल भोंसले, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, श्री मनोज तारवाला, नगर निगम आयुक्त श्री सिंह, श्री हर्षवर्धन चौहान सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर पौधा रोपण की श्रंृखला में नगर परिषद् शाहपुर में भी पौधा रोपित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post