जन साहस और प्रयास संस्था ने खंड के प्रवासी मजदूर को बांटा राशन किट
धनोरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - दिनांक 4/9 /202021 को जन साहस एवं प्रयास संस्था के माध्यम से कोविड-19 जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को राशन किट वितरण की गई जिसमें 25 किलो आटा 10 किलो चावल 2 लीटर मीठा तेल 2 किलो शक्कर 1 किलो तुवर दाल 1 किलो मसूर दाल 1 किलो नमक पैकेट मिर्च मसाला पैकेट सेनीटाइजर बॉटल सैनी पैड इत्यादि सामग्रियों का प्रवासी मजदूरों को एवं जैन साहब हेल्पलाइन नंबर 1800 2000 211 नंबर पर किसी भी परिस्थिति में समस्या आने पर हेल्पलाइन नंबर सहायता के लिए लगाने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से प्रवासी मजदूरों को योजना का लाभ दिलाने हेतु सतत प्रयासरत हैं।
Tags
chhindwada