श्री गणेश चतुर्थी पर गणपति की पारंपरिक मूर्ति ही लायें अपने घर | Shri ganesh chaturthi pr ganpati ki paramparik murti hi laye apne ghar

श्री गणेश चतुर्थी पर गणपति की पारंपरिक मूर्ति ही लायें अपने घर

श्री गणेश चतुर्थी पर गणपति की पारंपरिक मूर्ति ही लायें अपने घर

उज्जैन (रोशन पंकज) - इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष एवं संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने धर्मप्राण जनता से आग्रह कर कहा कि गणेश चतुर्थी पर श्री गणपति की वही मूर्ति अपने घर लायें जिसमें गणेशजी मूल स्वरूप में हो, रिध्दि सिध्दि विराजमान हो न की बाहुबली गणेश, सेल्फी लेते गणेश, स्कूटर चलाते गणेश, ऑटो चलाते गणेश, बॉडी बिल्डर बाहुबली, फोन चलाते हुए, इस प्रकार के न लायें। हम अपनी परंपरा एवं पौराणिक स्वरूप वाले गणेशजी की मूर्ति लायें वहीं गणेशजी मिट्टी की मूर्ती वाले हों। मूर्ति कलाकारों से आग्रह किया कि वह हिंदुओं के भगवान जो अपने मूल स्वरूप में हैं वैसे ही उनकी प्रतिमा बनाये न कि हीरो एवं अन्य कृति के बनाये। इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष एवं संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने अनुरोध किया कि हम सब संकल्प लें और हम अपने हिंदुओं के देवी देवताओं वाले अपने दुकान व प्रतिष्ठान पर हम उनके नाम के बोर्ड नहीं लगाएं। हम अपने देवी देवताओं के नाम से अपनी दुकान चलाते हैं तो हम अपने ही देवी देवताओं का अपमान करते हैं। आओ संकल्प लें कि न हम अपने प्रतिष्ठानों में हमारे देवताओं के नाम से न बोर्ड लगाएंगे न न दूसरों को लगाने देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News